Uttarkashi News: स्योरी फल पट्टी को मिलेगा परिवार कल्याण उपकेंद्र की सुविधा

बिंग्सी गांव में एएनएम सेंटर को दी मंजूरी, पद सृजन के लिए जारी किया शासनादेशनौगांव (उत्तरकाशी)। स्योरी फल पट्टी के एक दर्जन गांव के लोगों को जल्द ही एएनएम सेंटर परिवार कल्याण उपकेंद्र की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सरकार ने बिंग्सी गांव में एएनएम सेंटर की स्वीकृति देते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम के पद के सृजन के लिए भी शासनादेश जारी कर दिया है।बिंग्सी गांव में परिवार कल्याण उपकेंद्र खुलने से एक दर्जन गांव के करीब साढ़े तीन हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। गर्भवती महिलाओं को अब 14 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इससे पूर्व गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के टीकाकरण के लिए सीएचसी की दौड़ लगानी पड़ रही थी। एएनएम सेंटर परिवार कल्याण उपकेंद्र खुलने से स्योरी, बिंगसी, क्वाड़ी, मटियाली, नैणी, किममी, पिसाऊं, रस्टाडी, कंडाऊ, बिरेंता, के ग्रामीणों सहित आठ प्राथमिक विद्यालय और चार उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को भी लाभ मिलेगा। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री बलदेब सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र के लोग एक दशक से एएनएम सेंटर की मांग कर रहे है जो अब पूरी हुई है। कंडाऊ मंदिर समिति के संरक्षक बलदेव चौहान,बिंगसी के प्रधान जगमोहन चौहान, पूर्व प्रधान ममता चौहान, मटियाली की प्रधान सुभद्रा राणा, कवाड़ी की प्रधान रेखा देवी, कंडाऊ की प्रधान मीरा डोभाल, किम्मी के प्रधान प्रताप राणा,नैणी के प्रधान आनंद राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेशा राणा, अमीन कुमार ने परिवार कल्याण उपकेंद्र खुलने पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का धन्यवाद किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: स्योरी फल पट्टी को मिलेगा परिवार कल्याण उपकेंद्र की सुविधा #SyoriFruitBeltWillGetTheFacilityOfAFamilyWelfareSub-center. #SubahSamachar