टी-सीरीज की नई रोमांटिक म्यूजिकल-ड्रामा की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

भूषण कुमार के मालिकाना हक वाले टी-सीरीज ने अपनी आगामी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है। लेकिन मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लॉक कर दिया है। जानिए किस दिन रिलीज होगी फिल्म… अगले साल आएगी फिल्म फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आफिशियल एक्स अकाउंट पर ये जानकारी साझा की है। तरण ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह बताया है कि टी-सीरीज की आगामी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 1 अक्तूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक फिल्म को लेकर कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। स्टारकास्ट से लेक फिल्म के निर्देशक तक का नाम सामने नहीं आया है। सिर्फ रिलीज डेट को तय कर दिया गया है। T-SERIES ANNOUNCES RELEASE DATE FOR UPCOMING ROMANTIC-MUSICAL #TSeries has confirmed the release date of its upcoming romantic-musical drama, not titled yet [#T178] – it arrives in cinemas [Thursday] 1 Oct 2026.The production house is keeping all creative details under wraps… pic.twitter.com/T7AdFAZmoEmdash; taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




टी-सीरीज की नई रोमांटिक म्यूजिकल-ड्रामा की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म #Bollywood #Entertainment #National #TSeries #TSeriesNewMovie #TSeriesUpcomingMovie #TSeriesRomanticMusicalDrama #RomanticMusicalDrama #RomanticMovie #BhooshanKumar #BhushanKumar #TSeriesMusic #TSeriesMovies #SubahSamachar