T20 WC: धोनी के युवा लड़ाकों ने 17 साल पहले आज के दिन ही जीत ली थी दुनिया, गंभीर-पठान का दिखा था जलवा
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इस साल 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 विश्व कप 2024 पर कब्जा जमाया। साथ ही 17 साल बाद टी20 विश्व कप ट्रॉफी भी अपने नाम की। भारत के लिए 24 सितंबर का दिन बेहद खास है। यही वह दिन है जब 17 साल पहले टीम इंडिया पहली बार टी20 चैंपियन बनी थी। भारत ने 2007 में पहले संस्करण में यह खिताब जीता था। 17 साल पहले आज के दिन ही भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर 2007 का टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। धोनी के युवा लड़ाकों ने गौतम गंभीर और इरफान पठान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत खिताब पर कब्जा जमाया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 14:18 IST
T20 WC: धोनी के युवा लड़ाकों ने 17 साल पहले आज के दिन ही जीत ली थी दुनिया, गंभीर-पठान का दिखा था जलवा #CricketNews #International #T20WorldCup2007 #MsDhoniTeam #MsDhoni #TeamIndia #T20WorldCup #OnThisDay #17YearsAgo #GautamGambhir #IrfanPathan #SubahSamachar