T20 World Cup 2026 Schedule Summary: 20 टीमें, 55 मैच और आठ स्थल; इन पांच ग्राफिक्स में जानें पूरा कार्यक्रम
भारत और श्रीलंका की मेजबानी मेंअगले साल टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अध्यक्ष जय शाह की मौजूदगी में टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित किया। भारत और पाकिस्तान कीटीमों के ग्रुप ए में रखा गया है। 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 18:03 IST
T20 World Cup 2026 Schedule Summary: 20 टीमें, 55 मैच और आठ स्थल; इन पांच ग्राफिक्स में जानें पूरा कार्यक्रम #CricketNews #National #T20WorldCup2026 #T20WorldCup2026Schedule #India-pakistan #T20WorldCup2026ScheduleSummary #SubahSamachar
