T20 World Cup: 'भारत में विश्व कप खेलो या अंक गंवाओ..', आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दिया अल्टीमेटम?
आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के बीच मंगलवार को हुई वर्चुअल बैठक के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर विवाद गहरा गया है। ईएसपीएन-क्रिकइनफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बीसीबी को साफ तौर पर कहा कि सुरक्षा कारणों के आधार पर बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने की मांग खारिज की जाती है। ईएसपीएन-क्रिकइनफो की रिपोर्टके मुताबिक, आईसीसी ने यह भी कहा कि बांग्लादेश को भारत आकर खेलना होगा, नहीं तो उसे अंक गंवाने पड़ सकते हैं। बांग्लादेश को लीग राउंड में भारत में चार मैच खेलने थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 08:34 IST
T20 World Cup: 'भारत में विश्व कप खेलो या अंक गंवाओ..', आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दिया अल्टीमेटम? #CricketNews #Cricket #International #Icc #Bcb #Bcci #T20WorldCup2026 #BangladeshCricket #IndiaTour #SecurityConcerns #SubahSamachar
