Shark Tank 2: शार्क टैंक इंडिया 2 के मंच पर पहुंचे जेठालाल? बोले- 'मेरा पेट दो ही रोटी से भरेगा'
इन दिनों टीवी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें आने वाले उद्यमी एक से बढ़कर एक शानदार डील लेकर आते हैं, जिन्हें सुनकर शार्क्स भी हैरान रह जाते हैं तो कभी उद्यमियों का संघर्ष जानकर इमोशनल भी होते हैं। अब इन दिनों चर्चित शो 'तारक मेहत का उल्टा चश्मा' वाले जेठालाल के शो में आने की चर्चा है। जेठालाल गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की पिच के लिए 'शार्क टैंक इंडिया 2' के मंच पर आए हैं! इसे लेकर एक क्लिप जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। जेठालाल की बातें सुनकर शार्क्स भी हैरान हैं। आखिर क्यों पहुंचे हैं जेठालाल, इसकी सच्चाई हम आपको बताते हैं। Bollywood:शादी में डांस करने के करोड़ों रुपये लेते हैं ये बॉलीवुड सितारे, लिस्ट में हैं कई बड़े नाम बता दें कि जेठालाल की वायरल वीडियो क्लिप महज एक मीम है, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। जेठा सच में 'शार्क टैंक इंडिया 2' के मंच पर नहीं पहुंचे हैं। वायरल वीडियो में जेठालाल अपना प्रोडक्ट हैप्पी दिवाली सुतली बम लेकर आते नजर आ रहे हैं। इसकी पिच सुनकर सभी शार्क्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। मीम इतना मजेदार है कि एक जगह पर शार्क अमन गुप्ता, जेठालाल से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कहते हैं, जिसके जवाब में जेठालाल कहते हैं, 'अगर मैं अपने स्टोर की ब्रांच और खोलूंगा तो भी मेरा पेट दो ही रोटी से भरेगा। इसलिए मैं इसी में खुश हूं।' Box Office Report:बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अर्जुन की 'कुत्ते', 'थुनिवु'-'वरिसु' का शानदार प्रदर्शन जारी वीडियो में अनुपम कहते नजर आ रहे हैं कि उद्यमशीलता काफी मुश्किल होती है, आपको इस पर काम करना चाहिए। जेठालाल इसका भी सटीक जवाब देते नजर आते हैं और कहते हैं, 'चुप रह न भाई, बंद कर न तेरी बकवास।' कुल मिलाकर यह वीडियो क्लिप काफी मजेदार है, जिसे लोग बार- बार रिवाइंड करके देख रहे हैं और ठहाके मारकर हंस रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by TheYTMemer (@theytmemer) यूजर्स को 'शार्क टैंक इंडिया 2' और जेठालाल का यह मीम वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वह आर्टिस्ट के काम से इंप्रेस हैं। एक फैन ने यह वीडियो देखकर लिखा, 'जेठालाल को शार्क की कुर्सी पर होना चाहिए था। अशनीर ग्रोवर का यह बेस्ट रिप्लेसमेंट है। यह तो खुद अपने आप में एक शार्क हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स। कोई हमारे जेठालाल को अफॉर्ड नहीं कर सकता है।' एक यूजर ने लिखा, 'चुप रह न भाई। टाइम नहीं है, बाद में आना।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई सही कह रहा है। आप चाहें, लाखों करोड़ों कमा लो, पेट तो दो रोटी से ही भरता है।' शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' की बात करें, तो यह शो खूब लोकप्रिय हो रहा है। अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर, अमन गुप्ता इसे जज कर रहे हैं। Julian Sands:अ रूम विद अ व्यू फेम जूलियन सैंड्स पांच दिन से लापता, अमेरिकी माउंटेन रेंज में कर रहे थे हाइकिंग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 08:37 IST
Shark Tank 2: शार्क टैंक इंडिया 2 के मंच पर पहुंचे जेठालाल? बोले- 'मेरा पेट दो ही रोटी से भरेगा' #Bollywood #National #TaarakMehtaKaOoltahChashmah #TaarakMehta #Jethalal #SubahSamachar