Meerut News: तबला वादक ने दी मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति
सरधना। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल सरधना में स्पिक मैके के तहत भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय शृंखला प्रस्तुति का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध तबला वादक फारूक लतीफ खान ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से विद्यार्थियों, शिक्षकों और उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति से जोड़ना था। फारूक लतीफ खान ने तबले की विभिन्न बंदिशों और तालों की सुंदर प्रस्तुति देकर भारतीय संगीत की गहराई और समृद्ध परंपरा से सबको परिचित कराया। विद्यालय प्रबंधन ने स्पिक मैके जैसी संस्थाओं के माध्यम से छात्रों को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के प्रयास की सराहना की और कलाकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह, मैनेजर शालविक जैन, शिवानी जैन और प्रधानाचार्य डॉ. रोहित मेहरा भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 16:57 IST
Meerut News: तबला वादक ने दी मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति #TablaPlayerGivesMesmerizingPerformance #SubahSamachar
