Sambhal News: राम बरात में झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

बहजोई। श्रीरामलीला कमेटी नया बाजार की ओर से नगर में राम बरात निकाली गई। इसमें शामिल झांकियों ने मंगलवार को शाम पांच बजे काली मंदिर के निकट से राम बरात शुरू हुई। इसमें माता महाकाली अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं, बुलंदशहर की काली समेत भगवान राम का भव्य दरबार, बाबा महाकाल की पालकी व उज्जैन वाली मां हरसिध्दि का भव्य फूल बंगला तथा एटा व फिरोजाबाद की प्रसिद्द स्वचालित झाकियां भी राम बरात का आकर्षण रहीं। आयोजक ह्देश कुमार सरपंच ने बताया कि राम बरात में नाग-नागिन का नृत्य, राधा-कृष्ण स्वरूप का हवा में महारास, भगवान जगन्नाथ रथ व इस्कॉन नृत्य, नरसिंह भगवान का विराट रूप, वीर हनुमान का भव्य फूल बंगला, श्रीनाथ की झांकी, मेरठ का मशहूर डीजे, देश के वीर जवानों की विजय गाथा, शनिदेव महाराज की झांकी व बाबा खाटू श्याम का फूल बंगला आदि ने भी राम बरात की शोभा बढ़ाई। राम बरात नया बाजार चौक, कोतवाली रोड, सराफा बाजार, पुराना बाजार व पुराना डाकखाना रोड होते हुए गंतव्य पर पहुंचकर पूरी हुई। इस बीच प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार मय पुलिस व पीएसी के सुरक्षा व्यवस्था में रहे। एलआईयू भी सतर्क रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal News: राम बरात में झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र #TableauxWereTheCenterOfAttractionInRamBarat. #SubahSamachar