Mahoba News: 327 छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट
चरखारी (महोबा)। राजकीय महाविद्यालय चरखारी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान 327 छात्र-छात्राओं को टैबलेट सौंपे गए।कार्यक्रम में मुख्य उच्च शिक्षा अधिकारी चित्रकूट व झांसी मंडल प्रो. सुशील बाबू ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना केंद्र व राज्य सरकारों के प्रयास से संचालित है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। इसका लक्ष्य विशेषकर कौशल विकास व उद्यमिता के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को टैबलेट का सदुपयोग करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं को टैबलेट सौंपे। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. आनंद गोस्वामी, डॉ. उमाशंकर त्रिपाठी, रुचि जायसवाल, डॉ. नित्य किशोर सोनी, डॉ. ऋतु चतुर्वेदी, गजेंद्र पाल, अरुण कुमार, जीतेंद्र सोनी, आलोक द्विवेदी, अनुपम उपाध्याय, जितेंद्र मिश्रा, राजचंद्र, भानु सिंह, चमनलाल, डाॅ. सुमन सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:25 IST
Mahoba News: 327 छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट #TabletsDistributedTo327Students #Charkhari #Mahoba #Chitrakoot #Jhansi #Education #YouthEmpowerment #TabletDistribution #GovernmentScheme #SwamiVivekanandaYuvaSashaktikaranYojana #DigitalLiteracy #SkillDevelopment #Entrepreneurship #HigherEducation #StudentWelfare #TechnologyInEducation #SubahSamachar