Bareilly News: विकास कार्यों में अनियमितताओं की जांच करने पहुंची टीएसी

आंवला। विकास कार्यों में अनियमितताओं और सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत पर शुक्रवार को टीएसी की टीम ने पहुंचकर जांच की। जाते समय टीम ने दोबारा आकर जांच की कही है। सितंबर महीने में सभासद सचिन गुप्ता, सूरजपाल मौर्य, अनुप्रिया मौर्य, रानी देवी व मोहल्ला गौसिया चौक निवासी विशंभर दयाल ने कमिश्नर से मिलकर 25 सूत्रीय शिकायतीपत्र सौंपा था, जिनमें विकास कार्यों की घटिया गुणवत्ता और शासकीय धनराशि के दुरुपयोग के आरोप लगाए। इसकी जांच के लिए गठित दो सदस्यीय टीम शनिवार को पालिका कार्यालय पहुंची। ईओ जितेंद्र कुमार व अन्य लोगाें से जरूरी पूछताछ के बाद शिकायतकर्ताओं के साथ पालिका के सामने रामनगर रोड स्थित निर्माण कराए गए नाले पर पहुंची और नाले के डिजाइन व दिशा को लेकर जेई से सवाल किए।रामनगर रोड पर लगाए गए लाइट के खंभों, मिर्जापुर मोहल्ले की सीसी रोड, कस्बे में लगाए गए वाटरकूलर, मोहब्बतगंज गौटिया में श्मशान भूमि पर कराए निर्माण कार्य की जांच की। यहां पर कमी मिली। संवादईओ पर जांच संबंधी कई फाइलें नहीं कराई उपलब्ध टीम के प्राविधिक परीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शिकायती बिदुंओं के केवल एक चौथाई की ही जांच हो सकी है। अभी अन्य बिदुओं की जांच के लिए टीम दोबारा आएगी। उन्होंने बताया कि ईओ द्वारा अभी तक जांच संबंधी कई फाइलें उपलब्ध नहीं कराई हैं। उनको उनसे फिर से मांगा गया है। इस दौरान विशंभर दयाल, सभासद पति जितेद्र कुमार, दिनेश मौर्य, सूरजपाल मौर्य, सचिन गुप्ता, ईओ जितेंद्र कुमार, जेई अजीम शाहनवाज, प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: विकास कार्यों में अनियमितताओं की जांच करने पहुंची टीएसी #TACArrivesToInvestigateIrregularitiesInDevelopmentWorks #SubahSamachar