ताइक्वांडो : अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अविका ने स्वर्ण पदक जीता

सात अन्य खिलाड़ियों ने भी किया रजत और कांस्य पदक पर कब्जासंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में नौ से 12 अक्तूबर के बीच हुई ताइक्वांडो की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अविका ने स्वर्ण पदक जीता। सात अन्य खिलाड़ियों ने पदक भी जीते। खिलाड़ियों के लौटने पर सोमवार को उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर, ग्रैंड मास्टर डॉ.पुनीत मनीषी के नेतृत्व में शहर की छह छात्राओं व लखनऊ से चार छात्र-छात्राओं ने इंटरनेशनल ओपन कुकीवान कप में भाग लिया। चैंपियनशिप में भारत, कोरिया, जापान, फिलिपींस, नेपाल देशों से लगभग 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ.पुनीत मनीषी ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत की ओर से सबसे छोटी खिलाड़ी के रूप में अविका श्रीवास्तव मनीषी ने भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता। डॉ. पुनीत मनीषी व किरन ने रजत, निशा, अलकमा, खुशबू ने कांस्य पदक जीते। यहां खिलाड़ियों के लौटने पर तहब्बर अली, नीलोफर, अकरम अली, मुनावर अली, रिफाकत अली ने स्वागत किया। विजय खिलाड़ियों का स्वागत वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमोद प्रमिल, ओंकार मनीषी, सर्वेश रस्तोगी ने फूलमालाएं पहनाकर किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ताइक्वांडो : अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अविका ने स्वर्ण पदक जीता #Taekwondo:AvikaWinsGoldMedalInInternationalCompetition #SubahSamachar