Mumbai Attack: 'जेल में बिरयानी या कसाब जैसी सुविधाएं देने की जरूरत नहीं', 26/11 के हीरो की तहव्वुर को खरी-खरी

मुंबई में एक 'चाय वाले' हैं, जिन्हें 'छोटू' उर्फ मोहम्मद तौफीक के नाम से जाना जाता है। उसकी सतर्कता ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी। उन्होंने कहा कि भारत को तहव्वुर राणा को जेल में खास सेल, बिरयानी और वैसी सुविधाएं देने की कोई जरूरत नहीं है, जो मुंबई हमलों में शामिल आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब को दी गई थीं। उन्होंने यह भी मांग की कि आतंकवादियों से निपटने के लिए अलग कानून होने चाहिए। राणा पर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है। हमले में सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए थे। अब भारत में तहव्वुर पर मुकदमा चलाया जाएगा। 'छोटू चाय वाला' के नाम से मशहूर चाय विक्रेता मोहम्मद तौफीक ने एएनआई से कहा, 'भारत में उसे कोई खास सेल मुहैया कराने की कोई जरूरत नहीं है। जैसे कसाब को बिरयानी और अन्य सुविधाएं दी जा रही थीं, वैसा कुछ भी करने की कोई जरूरत नहीं है। आतंकवादियों के लिए एक अलग कानून होना चाहिए, एक ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे उन्हें 2-3 महीने के भीतर फांसी पर लटका दिया जाए।' यह भी पढ़ें-LIVE:मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा आज पहुंचेगा भारत; तिहाड़ में तैयारी पूरी पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के गुर्गों और मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार लोगोंकी मदद करने के लिए अमेरिका में दोषी ठहराया गया था। हमले में 160से अधिक लोग मारे गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mumbai Attack: 'जेल में बिरयानी या कसाब जैसी सुविधाएं देने की जरूरत नहीं', 26/11 के हीरो की तहव्वुर को खरी-खरी #IndiaNews #National #TahawwurRanaExtradition #TahawwurRana #MumbaiAttackHero #SubahSamachar