China-Taiwan: ताइवान की सीमा पर चीनी लड़ाकू विमानों को जमावड़ा, वायु सीमा का किया उल्लंघन, US ने दी चेतावनी

चीन और ताइवान के बीच लगातार टकराव बढ़ता जा रहा है। चीन के लड़ाकू विमान लगातार ताइवन की सीमा में घुसकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसी बीच ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि शुक्रवार सुबह 6 बजे चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 12 विमान और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के 6 पोतों की गतिविधि ताइवान के आसपास दर्ज की हैं। ताइवान का दावा है कि इन 12 विमानों में से 9 ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार किया और ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश किया। लगातार ताइवान को उकसा रहा है चीन ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक पोस्ट में लिखा, पीएलए के 12 विमान और चीन नेवी के 6 पोत ताइवान के आसपास सक्रिय पाए गए हैं। इनमें से 9 विमानों ने मध्य रेखा पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश किया। हमने स्थिति की निगरानी की और उचित प्रतिक्रिया दी। इससे पहले शुक्रवार को ही ताइवान ने पीएलए के 16 विमानों, 9 नेवी पोतों और 2 आधिकारिक जहाजों की गतिविधि दर्ज की थी। उन 16 विमानों में से 15 ने मध्य रेखा पार कर ताइवान के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश किया था। अमेरिका ने दर्ज कराया विरोध इससे पहले, ताइपे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने ताइवान के आसपास चीन की सेना द्वारा हाल ही में किए गए संयुक्त अभ्यास के बाद ताइवान जलडमरूमध्य में "यथास्थिति" में किसी भी एकतरफा बदलाव के प्रति अपनी अस्वीकृति दोहराई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट को ताइपे टाइम्स से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताइवान जलडमरूमध्य में शांति बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करते हैं और बल या दबाव के जरिए यथास्थिति में किसी भी एकतरफा बदलाव के प्रयास का विरोध किया है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने सेंट्रल न्यूज एजेंसी को बताया कि चीन की टकरावपूर्ण सैन्य कार्रवाइयां और बयानबाजी "केवल तनाव को बढ़ाती हैं और क्षेत्र की सुरक्षा के साथ-साथ वैश्विक समृद्धि को भी खतरे में डालती हैं। US:वॉशिंगटन और ओरेगन ने भी दी ट्रंप के नए चुनावी आदेश को कोर्ट में चुनौती; आईएएफ मामले में राष्ट्रपति को झटका

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 07:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




China-Taiwan: ताइवान की सीमा पर चीनी लड़ाकू विमानों को जमावड़ा, वायु सीमा का किया उल्लंघन, US ने दी चेतावनी #World #International #Taiwan #Us #China #SubahSamachar