Hathras News: मथुरा में ट्रक-बाइक की टक्कर में ताजपुर के युवक की मौत, हुआ अंतिम संस्कार

हाथरस में सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर के एक युवक की मौत नरहौली पुल मथुरा के निकट 15 फरवरी को हुए सड़क हादसे में हो गई। गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से गांव ताजपुर सादाबाद निवासी और हाल निवासी मथुरा हरेंद्र सिंह का बेटा आर्यन (20) वहीं पढ़ाई कर रहा था। गांव निवासी सुशील ने बताया कि 15 फरवरी की दोपहर आर्यन करीब एक बजे बुलट से पढ़कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान नरहौली पुल के पास एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। आर्यन अपने पिता का इकलौता बेटा था। आर्यन की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उसके पिता सैन्य कर्मी हैं। 16 फरवरी को आर्यन के शव को गांव ताजपुर में लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: मथुरा में ट्रक-बाइक की टक्कर में ताजपुर के युवक की मौत, हुआ अंतिम संस्कार #CityStates #Hathras #YouthDies #TruckHitBike #RoadAccidentInMathura #TajpurHathras #HathrasNews #SadabadHathras #SubahSamachar