Shamli News: असहाय लोगों की मदद करने का लें संकल्प

असहाय लोगों की मदद करने का लें संकल्पशामली। श्री दिगंबर जैन साधु सेवा समिति शामली ने नववर्ष के अवसर पर श्री 1008 आदिनाथ भगवान की महाअर्चना, भक्तामर विधान और 48 दीपकों से संगीतमय भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैन संतों ने धर्म के प्रचार प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी को गरीब व असहाय लोगों की मदद लेने का संकल्प लेना चाहिए।शहर के तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला में रविवार को नववर्ष 2023 के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 27 भव्य माण्डले व भगवान आदिनाथ की महाअर्चना रही। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना में प्रतिभाग किया। सुबह सात बजे अभिषेक, शांतिधारा पूजन, भक्तामर पूजन विधान और प्रवचन हुए। शाम को गुरु भक्ति और छह बजे 48 दीपकों से संगीतमय भक्तामर महाअर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैन संत आचार्य 108 मंगलानंद सागर महाराज और रमेश कुमारी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए धर्म के प्रचार प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नए साल में प्रण करें कि गरीब व असहाय लोगों की मदद करेंगे। किसी का दिल नहीं दुखाएंगे। बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करेंगे। उन्हें भक्ति मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे और धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेंगे। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन साधु सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव जैन, महामंत्री अनिल जैन, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, प्रवास संयोजक विरेश जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री पार्श्वनाथ धरणेंद पद्मावती प्रभावना संघ शामली और सकल जैन समाज के पदाधिकारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन रहे और कार्यक्रम संयोजक शरद जैन रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



Shamli News: असहाय लोगों की मदद करने का लें संकल्प #BijnorNews #SubahSamachar