Varanasi: Cyber Fraud से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान, ना करें ऐसी गलती, आईजी रेंज ने दिए टिप्स
हम बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं कि लालच बुरी बला है। बावजूद इसके कई लोग लालच और किसी पर आंख मूंदकर विश्वास करने की अपनी प्रवृत्ति के चलते आज भी आर्थिक नुकसान उठा रहे हैं। साइबर अपराधियों के फैलाए लालच के जाल में अगर आपसे जरा सी चूक हुई तो वह जी का जंजाल बन सकती है। यह बातें आईजी रेंज के सत्यनारायणा ने बुधवार को वाराणसी के चांदपुर स्थित अमर उजाला कार्यालय में साइबर अपराध विषयक कार्यशाला में कहीं। उन्होंने कहा कि जागरूकता और सतर्कता ही आपका हथियार है। साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। 24 घंटे के अंदर बैंक खाते से कटी रकम होल्ड होगी और खाते में वापस होगी। जितनी जल्द शिकायत करेंगे उतनी तेजी से समाधान होगा। किसी अनजान को बैंक संबंधित विवरण ओटीपी, पिन आदि साझा न करें। अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें लालच भरे स्कीम वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। उन्होंने कहा, साइबर अपराधी प्रलोभन और लालच का जाल फेंकते हैं, जिसमें फंसकर आप धन लुटा देते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर पासवर्ड मजबूत बनाएं। संभव हो तो हर माह बदलते भी रहें। उन्होंने कहा कि यदि हम सावधान रहेंगे तो साइबर अपराधी कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। गलती करने के लिए बार-बार आपको उकसाएंगे, माइंड गेम खेलेंगे, लेकिन आपको सतर्क रहना है। http://
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 20:49 IST
Varanasi: Cyber Fraud से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान, ना करें ऐसी गलती, आईजी रेंज ने दिए टिप्स #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiHindiNews #CyberFrauds #SubahSamachar