गैंग जीवन शैली प्रमोट करने वाले गवैयों पर सख्त कार्रवाई करें : डीजीपी

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता पर दी बधाई चंडीगढ़। हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने रविवार को ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता पर पुलिस अधिकारियों को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्टी में उन्होंने ऑपरेशन ट्रैक डाउन की सफलता पर पुलिसकर्मियों को बधाई दी। साथ ही पैसे के चक्कर में गैंग जीवन शैली को म्यूजिक व वीडियो के जरिये युवाओं में प्रचारित करने वाले गवैयों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जो युवाओं को दी गई माता-पिता की सीख, शिक्षकों की पढ़ाई और समाज के अनुशासन को मिनटों में हवा कर देते हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि आपको पूरे क्राइम इको सिस्टम को ध्वस्त करना है जो इनकी काली कमाई को संभालते हैं। हथियार सप्लाई करते हैं छिपने की जगह देते हैं और इनके पक्ष में सोशल मीडिया और आमजन में हवा बनाते हैं उनके खिलाफ भी लगातार कानून के अनुसार कार्रवाई करते रहे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में गैंग कल्चर से जुड़े संगीत गाने वाले गायकों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा में 30 से ज्यादा गानों पर बैन लग चुका है। ये गाने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले थे।गुंडों को जेल भेजकर नाखून दांत तोड़े डीजीपी ने अपने पत्र में कहा कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत गिरोहबाजों और कट्टाधारियों के विरुद्ध पिछले 18 दिन से चल रहे अभियान की सफलता के लिए सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को हार्दिक बधाई। अब तक आप 60 से भी अधिक हत्याओं की योजना को विफल कर चुके हैं। ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। सरकार व पुलिस मुख्यालय को आप पर गर्व हैं। ये वे लोग हैं जो धमकी देकर और गोली-बारी कर दहशत का माहौल खड़ा करते हैं। इनका मकसद वर्चस्व स्थापित करना होता है जिससे कि ये वसूली कर सकें, ऐशो-आराम की जिंदगी जी सकें। ऐसे 1500 से भी अधिक से आपने और 250 से भी अधिक कट्टा-रिवाल्वर, पिस्तौल और 350 से ऊपर जिंदा कारतूस बरामद किए है। उन्हें जेल भेजकर आपने उनके नाखून और दांत तोड़ दिए हैं।गुरु की वाणी की तरह सोचें, कामयाब होंगे डीजीपी ने अपने पत्र में गुरु गोबिंद सिंह जी की वाणी का भी उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा कि चिड़िया नाल मैं बाज लड़ावां, गीदड़ां नू मैं शेर बणावां। सवा लाख ते एक लड़ावां। तां गोबिंद सिंह नाम धरावां। उन्होंने कहा कि ऐसा ही सोचे। ईश्वर आपको आपके मिशन में कामयाब करे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 16:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गैंग जीवन शैली प्रमोट करने वाले गवैयों पर सख्त कार्रवाई करें : डीजीपी #DGP #Singers #Promoting #GangLifestyle #StrictAction #SubahSamachar