Chamba News: जोखिम उठाकर खेतों की पगडंडियों पर जमी बर्फ के बीच बच्चों ने की आइस स्केटिंग, देखें वीडियो
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद आइस स्केटिंग का लुत्फ उठाने के लिए बच्चों ने नया तरीका इजाद कर दिया। बिना किसी ट्रेनर और सुरक्षा उपकरणों के बच्चे खेतों की पगडंडियों पर जमी बर्फ पर स्केटिंग कर रहे हैं। जोखिम उठाकर स्केटिंग कर रहे बच्चों के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। कई लोग बिना किसी प्रशिक्षक के इस प्रकार के खेल में हाथ नहीं आजमाने का तर्क दे रहे हैं। वहीं, दूसरी कई लोग बच्चों के हौसले और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के हैरतअंगेज तरीके से बर्फ पर सरपट स्केटिंग करने की कला को देख दांतों तले उंगली दबा दे रहे हैं। कबायली क्षेत्र के बच्चों की बर्फ पर स्केटिंग करने की चाह को देखते हुए यदि इन्हें प्रशिक्षित किया जाए तो वे अवश्य ही स्केटिंग र्स्पधा में हिस्सा लेकर देश के लिए पुरस्कार जीत सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 19:31 IST
Chamba News: जोखिम उठाकर खेतों की पगडंडियों पर जमी बर्फ के बीच बच्चों ने की आइस स्केटिंग, देखें वीडियो #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Shimla #IceSkatingChamba #ChildrenIceSkatingBharmour #IceSkatingOnFootpath #FootpathIceSkatingBharmour #ChambaNews #SubahSamachar