Meerut News: क्विज प्रतियोगिता में तक्षशिला हाउस बना विजेता

संवाद न्यूज एजेंसीमवाना। सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बाल भारती पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस सुरक्षा जागरूकता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तक्षशिला हाउस की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनी।क्विज के विभिन्न चरणों में विद्यार्थियों से सामान्य सुरक्षा ज्ञान, सड़क सुरक्षा, अजनबियों से बचाव, घर एवं बाहर के सुरक्षा नियम, और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों से जुड़े प्रश्न पूछे गए। सभी प्रतिभागियों ने त्वरित बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस सप्ताह विशेष रूप से विद्यार्थियों को सिखाया गया कि वे अपने माता-पिता व एक अन्य शुभचिंतक आपातकालीन फोन नंबर याद रखें। कहीं भी असुरक्षित महसूस हो तो अजनबी से कुछ न लें और तुरंत अपने सुरक्षित जानकारी के पास जाएं। प्रतियोगिता में वंतिका, वैशाली, नालंदा एवं तक्षशिला हाउस ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तक्षशिला हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और विजेता घोषित हुआ। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता रस्तोगी ने विजेताओं को बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: क्विज प्रतियोगिता में तक्षशिला हाउस बना विजेता #TakshilaHouseEmergedVictoriousInTheQuizCompetition. #SubahSamachar