Meerut News: कुशावली में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
सरधना। एचडी हायर सेकेंडरी स्कूल कुशावली में बृहस्पतिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार ने डॉ. पवन कुमार का सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर द्वारा डॉ. पवन कुमार को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित करने से हुई। विद्यालय के संरक्षक मुकेश सोम और हेमंत सोम ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया। विद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों को राइटिंग पैड और पेंसिल वितरित की गईं। डॉ. पवन कुमार ने कहा कि श्रीरामचरित मानस केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाला मूल्य-ग्रंथ है, जो हमें आदर्श जीवन, मर्यादा और मानवता का पाठ पढ़ाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 16:59 IST
Meerut News: कुशावली में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित #TalentAwardCeremonyHeldInKushavali #SubahSamachar
