Nainital News: हाईस्कूल-इंटर के टॉपर लिस्ट में छाए यूएस नगर के होनहार

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की टॉप-25 श्रेष्ठता सूची में इस बार हाईस्कूल में 454 तो इंटरमीडिएट में 102 छात्रों में जगह बनाई। इनमें ऊधमसिंह नगर के छात्रों का दबदबा रहा। हाईस्कूल में ऊधमसिंह नगर जिले के 67 बच्चों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। 10वीं में दूसरे नंबर पर नैनीताल तो उत्तरकाशी तीसरे स्थान पर रहा। नैनीताल जिले के 60 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई, जबकि उत्तरकाशी के 48 बच्चे इस सूची में स्थान बना पाए।इंटरमीटिएट की वरीयता सूची में भी ऊधमसिंह नगर जिला अव्वल रहा। जिले के 24 बच्चे टॉप 25 की मेरिट लिस्ट में छाए रहे। दूसरे नंबर पर देहरादून जिला रहा। यहां के 16 बच्चों ने श्रेष्ठता सिद्ध की। तीसरा स्थान नैनीताल को मिला। यहां के 11 बच्चे वरीयता सूची में जगह बना पाए। बाकी कोई भी जिला दहाई का अंक पार नहीं कर पाया। चंपावत जिला इस वरीयता सूची में सबसे फिसड्डी रहा। यहां का सिर्फ एक छात्र टॉप -25 में जगह बना पाया।हाईस्कूल मेरिट लिस्ट में जिलों की स्थितियूएए नगर67नैनीताल60उत्तरकाशी48देहरादून44चमोली38हरिद्वार34रूद्रप्रयाग 34 अल्मोड़ा 32पिथौरागढ़28बागेश्वर 27पौड़ी 17टिहरी 13चंपावत12इंटरमीडिएट मेरिट लिस्ट में जिलों की स्थितियूएस नगर24देहरादून16नैनीताल11 हरिद्वार9अल्मोड़ा 8पौड़ी गढ़वाल7उत्तरकाशी6पिथौरागढ़6बागेश्वर 6टिहरी 4 चमोली2रूद्रप्रयाग 2चंपावत1

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: हाईस्कूल-इंटर के टॉपर लिस्ट में छाए यूएस नगर के होनहार #TheTalentedStudentsOfUSNagarDominateTheTopperListOfHighSchoolAndIntermediate #SubahSamachar