Kannauj News: तालग्राम ने बिशम्भरपुर और इस्माइलपुर ने समधन को हराया
तेराजाकेट। जाकट बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट में तालग्राम ने बिशंभरपुर और इस्माइलपुर ने समधन को हराकर जीत दर्ज कर ली।तालग्राम रोड पर पायका मैदान में आयोजित जाकट बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को पहला मैच तालग्राम और बिशंभरपुर के बीच खेला गया। बिशंभरपुर टीम कप्तान संदीप ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। विशंभरपुर की टीम 82 रन बनाकर आल आउट हो गई। तालग्राम कप्तान राज की टीम ने एक विकेट खोकर आठ ओवर में मैच जीत लिया। तालग्राम के शीबू छप्पन रन बनाकर नाबाद रहे, जिस पर उनको मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच समधन और इस्माइलपुर के बीच हुआ। समधन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 95 रन बनाए। इस्माइलपुर की टीम ने महज चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस्माइलपुर के कासिम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान सत्यम, शिखर द्विवेदी, फिरोज, सुरेंद्र शाक्य, सूरज शर्मा, विकास शर्मा, कैफ व साजिद मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:42 IST
Kannauj News: तालग्राम ने बिशम्भरपुर और इस्माइलपुर ने समधन को हराया #Sports #Cricket #Kannauj #KannaujNews #SubahSamachar