Una News: तलमेहडा जोल सड़क का संपर्क टूटा

24 घंटों से हो रही लगातार भारी बरसातसंवाद न्यूज एजेंसीजोल/ऊना। जिले के कई हिस्सों में रविवार और सोमवार को हुई बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। इस बारिश के कारण उपमंडल बंगाणा के नलवाड़ी से जोल सड़क पर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और कई जगहों पर सड़क के बीच पेड़ गिर गए। वही, तलमेहड़ा से जोल के बीच पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश से सड़क टूटने से संपर्क मार्ग बिल्कुल टूट गया है। हालांकि लोक निर्माण विभाग बंगाणा और जोल की टीमें यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से खोलने के लिए मदद कर रही हैं। लोक निर्माण विभाग जोल के एसडीओ भानू ओहरी ने बताया कि तलमेहड़ा से जोल के बीच सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और उन्होंने बड़े वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वे तलमेहड़ा, टकोली से वाया सोहारी होकर ज़ोल के लिए आएं। उन्होंने बताया उक्त सड़क पर डायवर्सन बनाकर इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस रोड के लिए जगह बना दी गई है। लेकिन इसमें बड़े वाहन चालक अपनी गाड़ियां न ले जाएं अन्यथा कोई भी घटना घटित हो सकती है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: तलमेहडा जोल सड़क का संपर्क टूटा #TalmehadaJolRoadConnectivityLost #SubahSamachar