Una News: तलमेहडा की छात्रा मानसी राणा का स्कूल पहुंचने पर स्वागत

ड्रैगन वोट और ट्रेडिशनल चैंपियनशिप में किया है शानदार प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने बताया कि स्कूल की छात्रा मानसी राणा ने स्कूल का नाम रोशन किया है। मानसी ने स्काउट एवं गाइड की जिला डीओसी सोनू कुमारी की अध्यक्षता में महामहिम राज्यपाल पुरस्कार सहित अंतरराष्ट्रीय कल्चरल जंबूरी ऐक्टिविटीज के साथ-साथ थ्रो बाल में पांच बार हिमाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व किया है। मानसी राणा ने हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के वाटर स्पोर्ट्स सेंटर पौंग डैम में प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, राज्य महासचिव रितेश आहलुवालिया, सीनियर ट्रेनिंग अधिकारी राकेश वालिया, ट्रेनिंग अधिकारी व टीम मैनेजर श्याम लाल, ट्रेनिंग अधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में नेशनल स्तर पर हुई ड्रैगन वोट एवं ट्रेडिशनल चैंपियनशिप जो कि केरल के अल्पी में संपन्न हुई है में बढ़िया प्रदर्शन किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: तलमेहडा की छात्रा मानसी राणा का स्कूल पहुंचने पर स्वागत #TalmehdaStudentMansiRanaWelcomedOnReachingSchool #SubahSamachar