Una News: तलमेहड़ा इलेवन ने जीती कटोहड़ कलां क्रिकेट प्रतियोगिता

बड़ूही (ऊना)। उपमंडल अंब के तहत महावीर युवा क्लब कटोहड़ कलां में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर इंजीनियर रामपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबले में तलमेहड़ा इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धुसाड़ा इलेवन को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को 15000 रुपये नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 11000 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ईं. रामपाल ने खिलाड़ियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया मिशन से प्रेरणा लेकर युवाओं को खेलों में आगे आना चाहिए। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों के प्रति लगाव बढ़ाने का आह्वान किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: तलमेहड़ा इलेवन ने जीती कटोहड़ कलां क्रिकेट प्रतियोगिता #TalmehraElevenWonTheKatoharKalanCricketTournament #SubahSamachar