Rise And Fall: राइज एंड फॉल में पहुंचीं तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी, प्रतियोगियों को दिया मजेदार टास्क

इन दिनों ओटीटी पर प्रसारित हो रहा राइज एंड फॉल शो काफी चर्चाओं में बना हुआ है। आज शनिवार को शो का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटीबतौर मेहमान पहुंची हैं। दोनों अभिनेत्रियों के आने से घर में जश्न का माहौल है, लेकिन उन्होंने कंटेस्टेंट्स को कुछ टास्क भी दिए हैं, जिसेस लोगहैरान भी नजर आ रहे हैं। देखें प्रोमो। तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी का हुआ जोरदार स्वागत 'राइज एंड फॉल' के नए प्रोमो में दिखता है कि तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी का शो मेंजबरदस्त स्वागत होता है। प्रतियोगी के तौर पर घर में मौजूद कीकू शारदा, तमन्ना के आने पर उनके सामने ठुमके लगाते दिखते हैं। इसके अलावा आज की रात गाने पर तमन्ना के साथ आकृति नेगी और धनश्री भी नाचती हुई दिख रही हैं। इससे माहौल काफी जश्नवाला बना हुआ है। View this post on Instagram A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer) तमन्ना ने प्रतियोगियों को दिया टास्क आगे प्रोमो में तमन्ना भाटिया ने शो के प्रतियोगियों को एक टास्क दिया, जिसका नाम है कलेशी बीयर। इस टास्क के नियम बताते हुए अभिनेत्री ने कहा कि कंटेस्टेंट को दो बोतलों के लिक्विड को मिलाकर उसे नीले रंग का करना है। आपको बताते चलें कि बोतल पर प्रतियोगियों के नाम लिखे हुए हैं। इसके बाद आदित्य नारायण आते हैं और वो धनश्री और अरबाज के बोतल पर अपना परीक्षण करते हैं। इसपर अरबाज ने कहा कि आदित्य ने ड्रामा किया। यह खबर भी पढ़ें:Mohan Babu:नानी की द पैराडाइज में हुई मोहनबाबू की एंट्री, इस भूमिका में दिखेंगे; सामने आया दमदार फर्स्ट लुक इस सीरीज में साथ नजर आई हैं डायना और तमन्ना डायना पेंटी और तमन्ना भाटिया को हाल ही में वेब सीरीजडू यू वाना पार्टनर में देखा गया था। यह सीरीज 12सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है, जिसका निर्देशनकोलिन डी कुन्हा और अर्चित कुमार द्वारा किया गया है।इस सीरीज में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के अलावा जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rise And Fall: राइज एंड फॉल में पहुंचीं तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी, प्रतियोगियों को दिया मजेदार टास्क #Television #Entertainment #National #RiseAndFall #TamannaahBhatia #DianaPenty #RiseAndFallPromo #SubahSamachar