Suriya: रेट्रो की रिलीज से पहले सूर्या ने अपनी अगली फिल्म का किया एलान, इस निर्देशक के साथ आएंगे नजर
दक्षिण भारतीय अभिनेता इस समय अपनी फिल्म 'रेट्रो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो जल्द सिनेमाघरों में आने वाली है। फिल्म में अभिनेता पूजा हेगड़े के साथ दमदार वापसी करने को बेताब हैं। हालांकि, अभी इस फिल्म का क्रेज खत्म हुआ नहीं था कि अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा करते हुए बहुत बड़ीअपडेट दे दीहै। जानिए क्या है फिल्म को लेकर अपडेट। सूर्या ने आगामी फिल्म की दी जानकारी तमिल स्टार सूर्या अपनीफिल्म रेट्रो के हैदराबाद मेंहुए प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट के दौरान अभिनेता ने कहा कि आज उन्हें अपनी आगामी फिल्म की घोषणा करनी है। उन्होंने आगे कहा, मुझे फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के साथ शुरुआत करनी थी, क्योंकि पूरी यात्रा उन्हीं से शुरू हुई है। उनके आर्शीवाद से आप सभी इस घोषणा का इंतजार कर रहे थे। हम सीथारा एंटरटेनमेंट्स, वामसी, और वेंटी एटलुरी के साथ एक तमिल फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह खबरभी पढ़ें:Aamir Khan:आमिर ने कंफर्म की सितारे जमीन पर की रिलीज डेट, बताया क्या होगा फिल्म का विषय कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग आगे बातचीत में अभिनेता सूर्या ने कहा, जैसा कि आप सभी बहुत समय से पूछ रहे थे, तो यह मेरी अगली फिल्म होगी, जिसमें शानदार सहयोग के साथ अद्भुत प्रतिभा देखने को मिलेगी। हम निर्देशक वेंकी के साथ अपनी अगली तमिल फिल्म करेंगे और मैं यहां इस खूबसूरत हैदराबाद में काफी समय बिताऊंगा। मई महीने से हम अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। मुझे आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। यह एक शानदार यात्रा होगी। हालांकि, आपको बताते चलें कि इस बात की पुष्टि निर्देशक वेंकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा कर कीहै। यह खबरभी पढ़ें:Malayalam Cinema:मलयालम सिनेमा के दो मशहूर निर्देशक गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया हाइब्रिड गांजा कब रिलीज होगी सूर्या की रेट्रो कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित रोमांटिक एक्शन फिल्मरेट्रो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सूर्या के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े मुख्यभूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में जोजू जॉर्ज, जयराम और करुणाकरण भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म में अभिनेत्री श्रेया सरन सूर्या के साथ एक स्पेशल गाने में दिखाई देंगी।'रेट्रो' का निर्माण ज्योतिका और सूर्या ने 2डी एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। संतोष नारायण इसके संगीतकार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:54 IST
Suriya: रेट्रो की रिलीज से पहले सूर्या ने अपनी अगली फिल्म का किया एलान, इस निर्देशक के साथ आएंगे नजर #Entertainment #SouthCinema #National #Suriya #SuriyaUpcomingFilm #Retro #SuriyaAnnouncedHisNextFilm #SubahSamachar