Shimla: राष्ट्रीय स्कूली शतरंज स्पर्धा में तमिलनाडु चैंपियन, चेन्नई ने भी किया बेहतर प्रदर्शन
राष्ट्रीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता में तमिलनाडु ओवरऑल चैंपियन बना। अंडर-18 वर्ग में वेलाम्मल मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई की टीम ने खिताब अपने नाम किया है। कलवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नागरी मदुरै ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वेलाम्मल विद्यालय अलपक्कम चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियों ने बेहतरीन रणनीति और शानदार कौशल का प्रदर्शन किया। मंगलवार को समापन समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अंडर-12 में वेलाम्मल मैट्रिकुलेशन चेनई ने पहला, वेलामल्ल विद्यालय अयनम्बक्कम चेन्नई ने दूसरा और दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता टीमें भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगी। प्रतियोगिता में देशभर की 145 से अधिक टीमों ने भाग लिया। इस तरह की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता ठियोग क्षेत्र में पहली बार आयोजित की गई। ठियोग मंडल की 20 से अधिक टीमों ने भी इस आयोजन में भागीदारी दर्ज की है। प्रतियोगिता के संचालन में 15 सदस्यीय आयोजन समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन समारोह की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक अरुण पोपली ने की। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण देश के दिग्गज युवा शतरंज खिलाड़ियों और भारतीय शतरंज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले तमिलनाडु के ग्रैंड मास्टर डी गुकेश और ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानान के स्कूलों की टीमें रहीं। प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के नियमों के अनुसार आयोजित किया गया। मुख्य आर्बिटर की भूमिका मध्य प्रदेश के यशपाल अरोड़ा ने निभाई। उपआर्बिटर के रूप में ठियोग के रोमित वर्मा और कुल्लू के समेरू ठाकुर ने सेवाएं दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 11:46 IST
Shimla: राष्ट्रीय स्कूली शतरंज स्पर्धा में तमिलनाडु चैंपियन, चेन्नई ने भी किया बेहतर प्रदर्शन #CityStates #Shimla #ChessChampionshipShimla #SubahSamachar