Tamil Nadu: हिरासत में मौत के मामले में डीएसपी समेत नौ को आजीवन कारावास, तमिलनाडु की अदालत ने सुनाई सजा

तमिलनाडु में तूतीकोरिन की एक स्थानीय अदालत ने 1999 में हिरासत में हुई मौत के एक मामले में शनिवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने डीएसपी स्तर के अधिकारी समेत नौ लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मामले में विंसेंट नाम के शख्स की मौत से जुड़ा है। उसकी मौत थलामुथु नगर पुलिस स्टेशन में हुई थी। पुलिस उपाधीक्षक उस समय इंस्पेक्टर थे। तूतीकोरिन जिला अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए डीएसपी समेत नौ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इस दौरान 11 आरोपियों में से दो को अदालत ने बरी कर दिया। एक इंस्पेक्टर समेत एक अन्य व्यक्ति को दोषी ठहराया गया, जबकि अन्य सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कोर्ट ने दोषी ठहराए गए लोगों पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 09:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tamil Nadu: हिरासत में मौत के मामले में डीएसपी समेत नौ को आजीवन कारावास, तमिलनाडु की अदालत ने सुनाई सजा #IndiaNews #National #TamilNaduCourt #Dsp8OthersToLifeImprisonment #LifeImprisonment #CustodialDeathCase #CustodialDeath #SubahSamachar