तमिलनाडु में बड़ा हादसा: कुमुली पहाड़ी दर्रे से 40 फुट गहरी खाई में गिरी कार, आठ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
तमिलनाडु के थेनी जिले के कुमुली पहाड़ी दर्रे सेएक कार के 40 फुट गहरे गड्ढे में गिरने से आठ सबरीमाला श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। जिला कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा किसबरीमाला मंदिर से लौट रहे कम से कम आठ लोगों की यहां एक वाहन के खाई में गिरने से मौत हो गई।दो घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 08:51 IST
तमिलनाडु में बड़ा हादसा: कुमुली पहाड़ी दर्रे से 40 फुट गहरी खाई में गिरी कार, आठ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत #IndiaNews #National #SubahSamachar