Tamil Nadu: स्टालिन सरकार में मंत्री पर ईडी का शिकंजा, रियल्टी कंपनी टीवीएच समूह से जुड़ी जांच के तहत छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को तमिलनाडु में कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी एक रियल एस्टेट समूह के खिलाफ जांच के तहत की गई। तमिलनाडु के मंत्री एन. नेहरू के भाई केएन रविचंद्रन कंपनी के प्रमोटर हैं। छापेमारी चेन्नई में कई परिसरों पर की जा रही है। रियल्टी कंपनी ट्रू वैल्यू होम्स (टीवीएच) ग्रुप की स्थापना केएन रविचंद्रन ने की थी। सूत्रों के मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी टीवीएच समूह से जुड़ी जांच के तहत परिसरों की तलाशी ले रही है। एन. नेहरू तमिलनाडु के नगरपालिका प्रशासन, शहरी और जल आपूर्ति मंत्री हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 09:01 IST
Tamil Nadu: स्टालिन सरकार में मंत्री पर ईडी का शिकंजा, रियल्टी कंपनी टीवीएच समूह से जुड़ी जांच के तहत छापेमारी #IndiaNews #National #TamilNadu #EnforcementDirectorate #TrueValueHomes #TvhBuilders #Tvh #StateMinisterKnNehru #EdSearch #SubahSamachar