Vijay Karur Rally: TVK की रैली में भीड़ बेकाबू, दो बच्चों समेत कई लोगों की मौत की आशंका; पुलिस ने फटकारी लाठी

तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली में भीड़ बेकाबू हो गई। भारी भीड़ के चलते कई टीवीके कार्यकर्ता बेहोश हो गए। कार्यकर्ताओं को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।बताया जा रहा है कि रैली में बेहोश हुए कई लोगों की मौत होने की आशंका है। करूर के अस्पतालों में अफरातफरी मच गई है। पीटीआई के मुताबिक रैली में मची भगदड़ जैसी स्थिति के कारण दो बच्चों की मौत हो गई है।पुलिस ने रैली में पहुंची भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। VIDEO | TVK leader Vijay pauses speech in Karur, distributes water to people, arranges for ambulance for those in the crowd feeling suffocated.(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/uCBNuilCBZmdash; Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2025 करूर में रैली के दौरान टीवीके अध्यक्ष के प्रचार वाहन को भारी भीड़ के चलते रोक दिया गया। हालात बेकाबू होते देख विजय को कुछ समय के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा। उन्होंने कहा किपुलिस कृपया मदद करे। भगदड़ जैसी स्थिति के कारण कुछ कार्यकर्ता बेहोश हो गए। दो एंबुलेंस पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर गईं। इस बीच रैली में विजय ने कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें दीं। #WATCH | Tamil Nadu: A large number of people attended the campaign of TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) chief and actor Vijay in KarurA stamepede-like situation reportedly occurred here. Several people fainted and were taken to a nearby hospital. More details are awaited.… pic.twitter.com/OnYtaDvSbvmdash; ANI (@ANI) September 27, 2025 रैली के दौरान अभिनेता और राजनेता विजय ने पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक पूर्व मंत्री ने गलत कारण से जिले को देश भर प्रसिद्ध बना दिया है। डीएमके ने करूर में हवाई अड्डा बनाने का वादा किया था, लेकिन अब उसने केंद्र से हवाई अड्डा बनाने का आग्रह किया है। (खबर अपडेट की जा रही है)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vijay Karur Rally: TVK की रैली में भीड़ बेकाबू, दो बच्चों समेत कई लोगों की मौत की आशंका; पुलिस ने फटकारी लाठी #IndiaNews #National #VijayKarur #TamilNadu #NationalNews #SubahSamachar