Karur Stampede Live: भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे जा रहे शव
तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है किरैली में दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत होने की आशंका है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 21:13 IST
Karur Stampede Live: भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे जा रहे शव #IndiaNews #National #KarurStampede #TvkRallyCrowd #TvkRallyStampede #Vijay #Tamilnadu #NationalNews #KarurStampedeLive #SubahSamachar