UP: 10 हजार रुपये में तमंचा और 40 हजार में पिस्टल...इंस्टाग्राम पर सजाई दुकान, छह सप्लायर गिरफ्तार

आगरा के थाना सदर की पुलिस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर 10 हजार रुपये में तमंचा और 40 हजार में पिस्टल बेचने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी फिरोजाबाद का चूड़ी व्यापारी आसिफ इकबाल है। वह अपने शस्त्र के लाइसेंस पर कारतूस शस्त्र विक्रेता से खरीदकर बेच रहा था। अवैध असलहे रंगबाजी और वारदात के लिए खरीदे जाते हैं, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि डीसीपी सिटी सोनम कुमार और एसीपी सदर विनायक भोसले की टीम ने गिरोह को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में आदिल, अमजद, (रामगढ़, फिरोजाबाद), शुभम शर्मा उर्फ शुभम पंडित (धूलियागंज, कोतवाली), कासिम उर्फ रोबिन (रसूलनपुर, फिरोजाबाद), आसिफ इकबाल (रसूलपुर, फिरोजाबाद) और शैलेंद्र गुप्ता (थाना दक्षिण कोतवाली, फिरोजाबाद) हैं। ये भी पढ़ें -UP:66 साल का दूल्हा और 57 की दुल्हनियांवृद्धाश्रम में गूंजी शहनाई, 90 वर्षीय मां की इच्छा की पूरी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 09:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 10 हजार रुपये में तमंचा और 40 हजार में पिस्टल...इंस्टाग्राम पर सजाई दुकान, छह सप्लायर गिरफ्तार #CityStates #Agra #UttarPradesh #WeaponSmuggler #ArmsLicenseHolder #RateOfDesiPistol #RateOfPistol #Sog #AgraPolice #UpPolice #हथियारतस्कर #शस्त्रलाइसेंसधारक #देसीतमंचेकारेट #SubahSamachar