Mandi News: बैडमिंटन में भवनीत-अंशुल की जोड़ी को हराकर विजेता बने तन्मय-प्रथम

मंडी के टाउन हाल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 135 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभाविधायक अनिल शर्मा ने विजेताओं को किया पुरस्कृतसंवाद न्यूज एजेंसीमंडी। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन मंडी की ओर से टाउन हाल में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। समापन अवसर पर सदर मंडी विस क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। एसोसिएशन के सचिव दातुल चौहान ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिला मंडी के 135 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। लड़कियों की अंडर-11 प्रतियोगिता के एकल वर्ग में समीरा ने राधा को 21-15 से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। डबल में समीरा और वाणी ने राधा एवं मोहन को 21-19 से पराजित कर खिताब जीता। लड़कों के अंडर-11 डबल में अध्यांत एवं प्रणव ने शिवांश एवं अर्नव को 21-15 से हराकर जीत हासिल की। अंडर-13 वर्ग में तक्ष्य ने गुरुवांश को हराया। अंडर-15 लड़कियों के वर्ग में अंकिता एवं सनायरा ने तनिशा एवं नव्या को पराजित किया। लड़कों की अंडर-17 वर्ग डबल में तन्मय एवं प्रथम ने भवनीत एवं अंशुल को 21-18 के अंतर से हराया। लड़कियों के अंडर-19 वर्ग में गरिमा एवं अवन्नी ने संशीला एवं वेदांशी को 22-19 के अंतर से पराजित किया। मुख्यातिथि ने सभी विजेताओं को स्मृतिचह्नि भेंट कर पुरस्कृत किया। संवाद000

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बैडमिंटन में भवनीत-अंशुल की जोड़ी को हराकर विजेता बने तन्मय-प्रथम #Tanmay-PrathamBecameTheWinnerByDefeatingBhavneet-AnshulPairInBadminton #SubahSamachar