Hisar: श्मशान घाट में अज्ञात व्यक्ति ने की तंत्र विद्या, दाह संस्कार की राख के पास मिले मांस के टुकड़े, शराब
हिसार के सेक्टर 16-17 स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार होने के बाद राख के पास देर रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तांत्रिक विद्या की गई है। राख के पास दो पॉलिथीन मिले हैं। एक पॉलिथीन में ताजा मांस के टुकड़े हैं दूसरे पॉलिथीन में शराब का पव्वा काला कपड़ा लड्डू सिगरेट आदि मिले हैं। पता चलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीर सिंह मौके पर पहुंचे । वही मृतका के परिजनों ने श्मशान घाट के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। शहर के न्यू मॉडल टाउन में रहने वाले गुलशन का कहना है कि 23 दिसंबर को पत्नी शकुंतला का सेक्टर 16 17 के श्मशान घाट में दाह संस्कार किया था ।आज सुबह जब फूल चुनने के लिए आए तो राख के पास दो पॉलिथीन पड़े हुए थे। पॉलिथीन को खोल कर देखा तो उसके अंदर मांस के टुकड़े शराब का पव्वा और अन्य सामग्री थी। यह देख कर आशंका है कि यहां पर रात को किसी ने बैठकर तांत्रिक विद्या की है वही अस्थियां को भी छेड़ा गया है। पता चलने पर पार्षद अमित ग्रोवर और शहर के अन्य लोग वहां पर एकत्रित हुए। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 11:50 IST
Hisar: श्मशान घाट में अज्ञात व्यक्ति ने की तंत्र विद्या, दाह संस्कार की राख के पास मिले मांस के टुकड़े, शराब #Crime #Hisar #HisarNews #CremationGround #HisarPolice #SubahSamachar