क्या सच में तान्या मित्तल की हैं कई फैक्ट्री? बिग बॉस 19 में किया ये खुलासा, शहबाज पर लगाए आरोप
रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों प्रतियोगियों के परिवार वाले उनसे मिलने आ रहे हैं। तान्या मित्तल के भाई उनसे मिलने आए हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें तान्या अपने भाई से शहबाज बदेशा की शिकायत कर रही हैं। साथ ही वो कह रही हैं कि शहबाज उनकी अमीरी वाली बातों पर शक करते हैं। देखें आखिर क्या हुआ प्रोमो में। शहबाज को सब झूठ लगता है शो के नए प्रोमो में देखा जाता है कि तान्या मित्तल अपने भाई से शहबाज बदेशा की शिकायत कर रही हैं। वह कहती हैं, मैं शहबाज को बुलाउंगी और आप उसको बताना कि हमारी सोलर और जनरेटर की फैक्ट्री है। उसे सब झूठ लगता है। इसके बाद उनकेभाई कहते हैं, 'अरे तान्या किसको प्रूफ करने में लगी हो, नौलोग और जनता में बहुत अंतर है। एक आदमी को नहीं प्रूफ करेंगे, तो क्या हो जाएगा। यह सब कुछ सुन मालती चाहर मुस्कुराती हुई दिखती हैं। View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) तान्या के भाई ने शहबाज से क्या कहा आगे प्रोमो में दिखता है कि शहबाज वहां आ जाते हैं। फिर तान्या उन्हें अपने भाई के पास ले जाती हैं। इसके बाद तान्या के भाई शहबाज से कहते हैं, आप हमारे यहां सादर आमंत्रित हैं, मैं आपका टिकट कर दूंगा। आप आइए हमारे घर पर। फिर तान्या भाई से पुछवाती हैं कि हमारी जनरेटर और सोलर वाली फैक्ट्री सच में हैं ना इस पर तान्या के भाई हामी भरते हैं। यह खबर भी पढ़ें:De De Pyaar De 2 Collection:बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें गिन रही अजय की फिल्म, जानें सातवें दिन का कलेक्शन बिग बॉस 19 में रोमांच जारी बीते रविवार को बिग बॉस 19 से कोई बाहर नहीं हुआ। अब शो में टॉप 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनके नाम हैं, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मालती चाहर और शहबाज बदेशा। देखना होगा कि इस हफ्ते शो से कौन बाहर होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:23 IST
क्या सच में तान्या मित्तल की हैं कई फैक्ट्री? बिग बॉस 19 में किया ये खुलासा, शहबाज पर लगाए आरोप #Television #Entertainment #National #TanyaMittal #BiggBoss19 #ShehbazBadesha #BiggBoss19Promo #SubahSamachar
