Bigg Boss 19: तान्या और गौरव ने निकाली कुनिका पर भड़ास, नॉमिनेशन टास्क में सुनाई खरी-खोटी
'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट नॉमिनेशन टास्क ने घर में अब तक बने रिश्तों में दरार डाल दी है। घर में रिश्ते पूरी तरह से बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुनिका ने तान्या की मां का नाम जिस तरह से टास्क में इस्तेमाल किया, इससे पूरा घर उनके खिलाफ हो गया। अब मौका मिलते ही तान्या और गौरव ने कुनिका पर अपनी भड़ास निकाली है। मेकर्स की तरफ से एक नया प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें गौरव और तान्या कुनिका को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। तान्या-गौरव ने कुनिका पर बोला हमला तान्या ने कुनिका का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें जली कटी बातें सुनाना शुरू किया। तान्या ने कहा, 'ये कौन सी दुनिया का सच है जिसमें एक लड़की को इस बेसिस पर जज किया जा रहा है कि उसने कितना संघर्ष किया है। क्या आप आए हो मेरा स्ट्रगल देखने। किसी की मां के बारे में एक बार नहीं, दो बार नहीं, तीन बार बोलोगे तो वो कब तक सहेगा। अपने लिए ये सुनकर कि मुझे बिग बॉस की टीम क्यों लेकर आईं तब भी मैंने पलटकर जवाब नहीं दिया। ये है मेरी मां की परवरिश।' View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) गौरव ने भी कुनिका को खूब सुनाया इसके बाद टास्क में आए गौरव खन्ना ने भी कुनिका पर हमला बोला। उन्होंने कहा, खेरनी कभी अपने बच्चों को खाती है क्या आपने तो दोनों के साथ ऐसा ही कुछ किया सिर्फ एक टास्क के लिए। हम अभी भी ये समझ नहीं आ रहा कि आपके मन में है क्या। देखिए आपके लिए बाहर दरवाजे पर कितनी भीड़ लगी है।' मां के नाम पर इमोशनल हुईं तान्या इससे पहले अपनी मां का नाम टास्क में इस्तेमाल होने पर तान्या भावुक हो गई थीं। उन्होंने रोते हुए घरवालों को बताया कि उनका बचपन बहुत मुश्किलों से भरा रहा है। उन्होंने खुलासा किया कि उनके पिता अक्सर उन्हें पीटा करते थे और उनकी मां उन्हें हर बार बचाती थीं। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए घर से बाहर निकलना या साड़ी पहनने तक की अनुमति लेना भी बड़ी जद्दोजहद थी। जब मैं 19 साल की थी तब मेरी जबरन शादी कराने की कोशिश हुई, उस वक्त मुझे जीने की उम्मीद ही खत्म लग रही थी।' बिजनेस शुरू करने की जद्दोजहद तान्या ने ये भी कहा कि उन्होंने शून्य से अपना काम शुरू किया और इसके लिए उन्हें कई सामाजिक और पारिवारिक बंदिशों से लड़ना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह पहली बार किचन में काम कर रही थीं जब कुनिका ने उन्हें ताना मारा कि वह अनुभवहीन हैं और केवल गहने पहनना जानती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:46 IST
Bigg Boss 19: तान्या और गौरव ने निकाली कुनिका पर भड़ास, नॉमिनेशन टास्क में सुनाई खरी-खोटी #Entertainment #National #BiggBoss19 #TanyaMittal #GauravKhanna #Bb19 #SubahSamachar