11 September Tarot Rashifal: तुला राशि वालों के लिए आर्थिक सफलताका सुनहरा समय, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल
Tarot Card Reading 11 september 2025: सिंह राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आपके अटके काम आप पूरे हो सकते हैं। आपके कार्ड बता रहे हैं कि पुरानी बातों का तनाव कम होगा।सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी ।आप अपनी माताजी से काम को लेकर कोई सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपकी किसी नए वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आइए अन्य राशि वालों के दिन कैसा रहेगा, यह जानते हैं। Palmistry:हथेली पर बनी इन लकीरों से व्यक्ति को मिलता है अच्छा मुकाम और धन-दौलत टैरो कार्ड टैरो कार्ड जातकों के भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाते हैं। इसमें कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जिनमें इनका नाम शामिल है। मेजर आर्काना 22 कार्ड के नाम द फूल द मैजिशियन द हाई प्रीस्टेस द एम्प्रेस द एम्परर द हायरोफैन्ट द लवर्स द चेरीअट स्ट्रेंथ द हरमिट व्हील ऑफ फॉर्च्यून जस्टिस द हैंग्ड मैन डेथ टेम्परेंस द डेविल द टॉवर द स्टार द मून द सन जजमेंट द वर्ल्ड जबकि माइनर आर्काना में 56 कार्ड है। इसके अलावा प्रत्येक को चार भागों में भी विभाजित किया जाता है, जो चार अलग-अलग तत्वों को प्रदर्शित करते हैं। जैसे छड़ी यानी वान्ड, जो अग्नि को दर्शाती है। फिर कप जो पानी को दर्शाता है। इसके बाद तलवार, जिसको स्वोर्ड्स कहते हैं और ये कार्ड वायु को दर्शाती है। वहीं पेंटाकल्स पृथ्वी को दर्शाता है। इस समय तुला राशि वालों के जीवन में स्थिरता और समृद्धि का संकेत मिल रहा है। किंग ऑफ़ पेंटिकल्स और नाइन ऑफ़ पेंटिकल्स जैसे कार्ड्स यह दर्शाते हैं कि अब आपके जीवन में एक मजबूत आर्थिक आधार तैयार हो रहा है। महिलाओं के लिए विशेष रूप से यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। आपकी मेहनत और आत्मनिर्भरता आपको एक ऐसा मुकाम दिला रही है, जहाँ से आप न केवल खुद पर गर्व करेंगी, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी बनेंगी। अगर आप पहले से किसी व्यक्ति के साथ जुड़े हुए हैं या किसी रिश्ते में हैं, तो यह रिश्ता और भी स्थिर और विश्वसनीय हो सकता है। इस व्यक्ति की ऊर्जा स्थिर, जिम्मेदार और सहारा देने वाली है। वित्तीय रूप से, आपको लाभ प्राप्त हो सकता है ।यह नया जॉब, प्रमोशन, या किसी इन्वेस्टमेंट से जुड़ा हो सकता है। अब समय है अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने का, क्योंकि ब्रह्मांड आपके पक्ष में है। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 10:21 IST
11 September Tarot Rashifal: तुला राशि वालों के लिए आर्थिक सफलताका सुनहरा समय, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल #Tarot #National #TarotReading #SpiritualGuidance #IntuitiveInsights #TarotCards #MajorArcana #MinorArcana #DailyHoroscope #PersonalGrowth #FuturePredictions #TarotPredictions #SubahSamachar