Tarot Card Rashifa 22 August: मेष राशि के जातकों को मिलेगा मार्गदर्शन, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल
Tarot Card Reading 22 August 2025: टैरो कार्ड वर्तमान और भविष्य में होने वाले लाभ और हानि का अनुमान लगाते हैं। साथ ही हमारे लिए ऊर्जा कैसी रहने वाली है, इसे भी बेहतर ढंग से समझने का प्रयास करती हैं। ये कार्ड व्यक्ति को मानसिक व भावनात्मक रूप से मजबूत करते हैं। इसमें मुख्य रूप से 78 कार्ड का एक डेक होता है, जिन्हें दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जबकि माइनर आर्काना में 56 कार्ड है। इसके अलावा प्रत्येक को चार भागों में भी विभाजित किया जाता है, जो चार अलग-अलग तत्वों को प्रदर्शित करते हैं। जैसे छड़ी यानी वान्ड, जो अग्नि को दर्शाती है। Neck Shape and Personality:ऐसी गर्दन वाले लोग रहते हैं हमेशा मालामाल, गर्दन के आकार से जानें अपना भविष्य फिर कप जो पानी को दर्शाता है। इसके बाद तलवार, जिसको स्वोर्ड्स कहते हैं और ये कार्ड वायु को दर्शाती है। इसके अलावा पेंटाकल्स पृथ्वी को दर्शाता है। इन सभी कार्ड के अनुसार टैरो रीडर 12 राशियों के जातकों को आगामी घटनाओं से परिचित कराता है। साथ ही क्या चुनौतियां रहने वाली है, इसकी जानकारी भी देता है। मेष राशि के लिए आज का टैरो संदेश आज आपके लिए दो कार्ड सामने आए हैं: टेंपरेंस और हायरोफेंट। इन दोनों कार्ड्स का संकेत यह है कि आपकी जिंदगी में संतुलन और आध्यात्मिक दिशा की जरूरत है। मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी विशेष मार्गदर्शन की ओर इशारा कर रहा है। हो सकता है कि आपकी लाइफ में कोई गुरु, मेंटोर या अनुभवी व्यक्ति प्रवेश करे जो आपको सही दिशा दिखाए। आप अपनी ज़िंदगी में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं, लेकिन शायद आपको ये समझ नहीं आ रहा कि शुरुआत कहां से करें। ऐसे में ये व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है। इसके साथ ही, स्पिरिचुअलिटी यानी आध्यात्मिक ऊर्जा का असर आपकी लाइफ में दिख रहा है। यह समय है थोड़ा फ्लेक्सिबल बनने का यानि अपनी सोच और रवैये में कुछ नरमी लाने की ज़रूरत है। हो सकता है आपने हाल ही में जीवन से कुछ सवाल पूछे हों, और अब उनके जवाब एक शांत, संतुलित मार्ग के ज़रिये मिल सकते हैं। अपने अंदर के धैर्य को जगाएं और बाहर से मिलने वाली सीख को खुले दिल से स्वीकार करें। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 16:30 IST
Tarot Card Rashifa 22 August: मेष राशि के जातकों को मिलेगा मार्गदर्शन, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल #Tarot #National #TarotReading #SpiritualGuidance #IntuitiveInsights #TarotCards #MajorArcana #MinorArcana #DailyHoroscope #PersonalGrowth #SubahSamachar