Hamirpur (Himachal) News: 25 अप्रैल से शुरू होगा बस्सी-तताहर सड़क का टारिंग कार्य
भरेड़ी(हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बस्सी-तताहर सड़क का टारिंग कार्य 25 अप्रैल से शुरू होगा। निर्माण कार्य का निरीक्षण प्रदेश लोेक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनपी सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को सड़क के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों को कहा कि 11 किलोमीटर लंबी सड़क की टारिंग का कार्य 25 अप्रैल से शुरू करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सड़क के निर्माण कार्य पर नौ करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।सड़क निर्माण में लगी निर्भय कंस्ट्रशन कंपनी ने बैलग से लेकर डली तक सड़क को एफडीआर तकनीक से तैयार कर लिया है केवल 500 मीटर सड़क का कार्य बचा हुआ है। जिसे एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाने की संभावना है। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता हमीरपुर विजय चौधरी, भोरंज मंडल अधिशासी अभियंता केके भारद्वाज, सहायक अभियंता राजेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता भरेड़ी प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बसीम खान और अन्य उपस्थित रहे।लोगों ने सड़क के चौड़ा करने पर स्वयं किया सहयोगलोक निर्माण विभाग अनुभाग भरेड़ी के कनिष्ठ अभियंता प्रवीण कुमार का कहना है कि चंदरूही के डली की ओर लोगों ने सड़क के चौड़ाई कार्य में स्वयं सहयोग करके विभाग की मदद की है। उन्होंने कहा कि लोग स्वयं सड़क के महत्व को समझ कर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। इससे सड़क निर्माण में कोई भी समस्या नहीं आई है। उन्होंने कहा कि 500 मीटर के बचे कार्य को एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2025, 17:12 IST
Hamirpur (Himachal) News: 25 अप्रैल से शुरू होगा बस्सी-तताहर सड़क का टारिंग कार्य #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar