Dausa News: तरूण ने दौसा का बढ़ाया मान, बास्केटबॉल में जीता गोल्ड मेडल; चुने गए मैच ऑफ द टूर्नामेंट
दौसा जिले के बांदीकुई शहर के तरुण यादव ने बास्केटबॉल में शानदार प्रदर्शन कर शहर और जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने हाल ही में आयोजित NBA नेशनल टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम की ओर से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता और फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता। तरुण यादव ने NBA नेशनल टूर्नामेंट में दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइनल मैच में महाराष्ट्र को 29-18 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। उन्हें 1 लाख रुपये का चेक, गोल्ड बास्केटबॉल गोल्ड का सिक्का और गोल्डन रिंग इनाम के रूप में मिले। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों की टीमों ने भाग लिया था। तरुण के पिता महेश चंद यादव बांदीकुई के वार्ड 24 के पूर्व पार्षद रह चुके हैं। इस जीत के बाद दौसा जिला बास्केटबॉल संघ ने उन्हें बधाई दी। अब तरुण यादव का नाम भारतीय बास्केटबॉल टीम के कैंप में घोषित किया गया है, जिससे उन्होंने एक बार फिर बास्केटबॉल के जरिए दौसा का नाम रोशन किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 18:23 IST
Dausa News: तरूण ने दौसा का बढ़ाया मान, बास्केटबॉल में जीता गोल्ड मेडल; चुने गए मैच ऑफ द टूर्नामेंट #CityStates #Dausa #Rajasthan #DausaNews #DausaHindiNews #SubahSamachar