Taskaree Review: सच्चाई के करीब जाती है क्राइम सीरीज, इमरान हाशमी की सधी हुई एक्टिंग बनी ताकत
'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' एक 7 एपिसोड की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है। इसे नीरज पांडे ने फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के बैनर में बनाया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। यह स्मगलिंग की उस दुनिया को दिखाती है, जो आम लोगों की नजरों से छुपी रहती है। कहानी कई देशों से जुडी हुई है। यह बताती है कि तस्करी सिर्फ एक जगह तक सीमित नहीं है, बल्कि एक बड़ाइंटरनेशनल नेटवर्क है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:27 IST
Taskaree Review: सच्चाई के करीब जाती है क्राइम सीरीज, इमरान हाशमी की सधी हुई एक्टिंग बनी ताकत #MovieReviews #Taskaree #TaskareeReview #TaskareeTheSmugglerWeb #NewWebSeriesTaskareee #TaskareeTheSmugglerWebReview #TaskareeWebSeriesReview #TaskareeStarcast #TaskareeStory #EmraanHashmi #SubahSamachar
