Muzaffarnagar News: टाटा मैजिक व ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलटी, तीन घायल

(फोटो समाचार)संवाद न्यूज एजेंसीरतनपुरी। सठेड़ी रजबहे के पास किन्नू (संतरे) से लदी टाटा मैजिक गाड़ी ओवरटेक करते समय गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में पलट गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक, टाटा मैजिक चालक, हेल्पर घायल हो गया। गांव मुजाहिदपुर निवासी देवेंद्र ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना डालने खतौली शुगर मिल जा रहा था। जब वह सठेड़ी रजबहे के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए टाटा मैजिक चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्रॉली टकरा गई। इस दौरान दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में गिर कर पलट गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक देवेंद्र घायल हो गया, जबकि टाटा मैजिक का चालक मुजफ्फरनगर के गांव मिमलाना निवासी वसीम, हेल्पर नदीम को काफी चोट आई। सूचना पर रतनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया। टाटा मैजिक चालक वसीम पंजाब से किन्नू लेकर खतौली जा रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 17, 2025, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: टाटा मैजिक व ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलटी, तीन घायल #TataMagicAndTractor-trolleyOverturnedInADitch #ThreeInjured #SubahSamachar