Tariff Effect: अमेरिका में टैरिफ से टाटा मोटर्स को झटका! जगुआर लैंड रोवर की कारों का शिपमेंट रोका
JLR Tariff Effect: टाटा मोटर्स की लग्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका को कारों की सप्लाई अस्थायी रूप से रोक दी है। कंपनी ने यह फैसला अमेरिका में लागू हुए नए 25% टैरिफ से बचने के लिए लिया है। दरअसल, 3 अप्रैल से अमेरिका में इम्पोर्टेड कारों और लाइट ट्रक्स पर 25% टैरिफ लागू हो चुका है, जिसकी घोषणा ट्रंप सरकार ने 27 मार्च को की थी। JLR ने कहा है कि यह कदम अमेरिका में कारोबार की रणनीति का हिस्सा है, ताकि टैरिफ के असर को कम किया जा सके। इस घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में 15% तक की गिरावट आ चुकी है। वहीं, जनरल मोटर्स के शेयर में 3% और स्टेलांटिस के शेयर में भी 15% की गिरावट दर्ज की गई है। बढ़ सकती हैं अमेरिका में कारों की कीमतें मौजूदा हालात में अमेरिका में नई कारों की औसत कीमत पहले ही 49,000 डॉलर (करीब 42 लाख रुपए) है। अब टैरिफ लागू होने के बाद आयातित कारों की कीमत में 12,500 डॉलर (करीब 10 लाख रुपए) तक का इजाफा हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बोझ सीधे ग्राहकों पर डाला जा सकता है, जिससे कार बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। यह भी पढ़ें: ह्यूंदै ने एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ का सबसे किफायती वेरिएंट किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, अमेरिकी ऑटो कंपनियां अपने कई ऑटो पार्ट्स विदेशों से आयात करती हैं, ऐसे में टैरिफ से उत्पादन लागत बढ़ेगी और बिक्री घट सकती है। टाटा मोटर्स का मुनाफा भी घटा इस सबके बीच टाटा मोटर्स को तगड़ा झटका लगा है। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर 5,451 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के 7,025 करोड़ रुपए के मुकाबले 22% कम है। हालांकि, रेवेन्यू में 2.71% की मामूली बढ़त देखने को मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 08, 2025, 11:29 IST
Tariff Effect: अमेरिका में टैरिफ से टाटा मोटर्स को झटका! जगुआर लैंड रोवर की कारों का शिपमेंट रोका #Automobiles #National #TataMotors #Jaguar #LandRover #SubahSamachar