Meerut News: बच्चों को एडवांस थैरेपी सिखाई
मोदीपुरम। शहर के एक सभागार में एडवांस थैरेपी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। बच्चों को एडवांस थैरेपी सिखाई गई। डॉ. अपूर्वा यादव के संयोजन में हुए कार्यक्रम में डॉ. मनोज ने कपिंग थैरेपी, बैमबू थैरेपी और आईएएसटीम के बारे में जानकारी दी। डॉ. अपूर्वा यादव ने बताया कि फिजियोथैरेपी की बच्चों को सामान्य जानकारी दी जाती है, लेकिन यह थैरेपी एडवांस थैरेपी है, जिससे मरीज को तत्काल आराम मिलता है। वर्कशॉप में बच्चों ने विशेषज्ञ से प्रश्न किए और उनका जवाब पाकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वर्कशॉप में डॉ. रुकैय्या, डॉ. अरुण यादव, डॉ. सागर, डॉ. अतुल चौहान, निश्चल यादव आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 19:40 IST
Meerut News: बच्चों को एडवांस थैरेपी सिखाई #TaughtChildrenAdvancedTherapy #SubahSamachar