Meerut News: तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई
मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। विश्वविद्यालय में चल रहे बुद्ध मेले के चौथे दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारीज द्वारा तनावमुक्त जीवन जीने की कला विषय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को विशेषकर युवाओं को प्रसन्न रहने का मार्ग दिखाना था। सत्र में नेहा, राजकिरण, रामेंद्र, मयंक और निक्की ने अपने विचार रखे। साथ ही अनिता, प्रेम, पुरुषोत्तम और विनोद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों द्वारा जातक कथाओं पर आधारित अंगुलिमाल डाकू की कथा का नाट्य मंचन किया गया। राधा-कृ्ष्ण झांकी और मयूर नृत्य की भी विशेष प्रस्तुति रही। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:50 IST
Meerut News: तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई #TaughtTheArtOfLivingAStress-freeLife #SubahSamachar