Siddharthnagar News: बस सेवा बंद होने से मनमाना किराया वसूल रहे टैक्सी चालक

संवाद न्यूज एजेंसीघोसियारी। खेसरहा ब्लॉक स्थित घोसियारी क्षेत्र से रोडवेज बसों का संचालन न होने से लोगों को जिला व मंडल मुख्यालय से लेकर अन्य जगहों पर आवागमन के लिए दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। मजबूरन लोग अधिक किराया देकर टैक्सी से सफर करते हैं, और समय भी अधिक लगता है। दस वर्ष पहले तक यहां से रोडवेज बसों का संचालन होता है, लेकिन बाद में उसे बंद कर दिया गया। निजी वाहन चालक इसका फायदा उठाते हैं, एक किराया ज्यादा वसूलते हैं, और दूसरा क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाते हैं। ओवरलोड के नाते दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। सिद्धार्थनगर से बांसी बेलौहा, घोसियारी होते हुए बस्ती रोडवेज की बस सेवा 12 वर्ष पहले शुरू हुई थी, जो वापस इसी रूट पर आती थी। क्षेत्र के 50 से अधिक गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा थी। दो साल तक बस संचालित होने के बाद बंद कर दी गई। इसके बाद लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए प्राइवेट टैक्सी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। घोसियारी से बेलोहा तक किराया प्राइवेट टैक्सी चालक 30 किराया वसूलते हैं, जबकि दूरी महज 11 किमी है। वहीं घोसियारी से बांसी तक तीस किमी दूरी का किराया 60 रूपया वसूला जाता है। क्षेत्रीय निवासी आशीष का कहना है कि जन प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिवकुमार कनौजिया का कहना है कि यात्रियों से प्राइवेट टैक्सी वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 03, 2025, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: बस सेवा बंद होने से मनमाना किराया वसूल रहे टैक्सी चालक #TaxiDriversChargingArbitraryFareDueToClosureOfBusService #SubahSamachar