Chamba News: कबड्डी में टैक्सी यूनियन सलूणी की टीम बनी विजेता

तेलका (चंबा)। ग्राम पंचायत द्रेकड़ी में आयोजित दो दिवसीय वनखड़ी जातर मेला बड़े धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेला का शुभारंभ पंचायत प्रधान आशा कुमारी ने किया। मेले के पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी के फाइनल मुकाबले में टैक्सी यूनियन सलूणी की टीम ने खेलो इंडिया टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं, म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता में महिला वर्ग में खुशी और पुरुष वर्ग में सक्षम विजयी रहे। इसके अलावा खड़ा फोड़ प्रतियोगिता में किशन कुमार ने बाजी मारी, जबकि रस्साकशी में सतोली कमेटी ने जीत दर्ज की। मेले की मुख्य आकर्षण रही पारंपरिक नाटी, जिसे चामुंडा सांस्कृतिक दल चुराह ने प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ठाकुर टाइल हाउस के मालिक पवन ठाकुर ने किया, जिन्हें मेला कमेटी के अध्यक्ष विनोद शर्मा और सदस्यों ने सम्मानित किया। पवन ठाकुर को टोपी और बैज पहनाकर सम्मानित किया। मेले के दौरान आयोजकों ने समग्र व्यवस्था पर ध्यान दिया और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चौकी इंचार्ज हेम राज इस दौरान आयोजन स्थल पर मौजूद रहे। आयोजन में मेला समिति के सचिव हुसियारा, उपाध्यक्ष रोशन लाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, सदस्य रविंद्र कुमार, सुभाष कुमार और आशीष शर्मा ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: कबड्डी में टैक्सी यूनियन सलूणी की टीम बनी विजेता #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar