Pilibhit: ड्यूटी के साथ निभाया इंसानियत का फर्ज, अस्पताल के सुपरवाइजर ने बीमार किशोर को दिया खून
पीलीभीत में मंदबुद्धि किशोर को उपचार के लिए खून की जरूरत पड़ने पर टीबी विभाग के सुपरवाइजर ने आगे आकर मदद की। ब्लड बैंक के सहयोग से खून डोनेट करने के बाद बीमार किशोर का उपचार शुरू किया जा सका।पूरनपुर स्थित मानसिक मंदित आश्रय गृह में रह रहे किशोर को शरीर में समस्या होने के चलते सोमवार को जिला अस्पताल लाया गया था। आश्रय गृह के सदस्य सुखजीत सिंह की मौजूदगी में किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। किशोर की स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने खून की आवश्यकता जाहिर की। खून के लिए ब्लड बैंक से जानकारी जुटाई गई, ब्लड ग्रुप के अनुसार ब्लड बैंक में खून उपलब्ध नहीं था। काउंसलर अमरीन फातिमा ने ब्लड डोनेट वॉलिंटियर की सूची के माध्यम से टीबी अस्पताल के ट्रीटमेंट सुपरवाइजर राजेश गंगवार से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया। सुपरवाइजर लखनऊ में होने वाली विभागीय ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए शहर से निकल गए थे, लेकिन किशोर की मदद के लिए उन्होंने वापस आकर ब्लड बैंक में खून डोनेट किया। इसके बाद उसका इलाज शुरू हो सका। इस दौरान ब्लड बैंक के मनोज यादव, दिग्विजय सिंह, कपिल, ब्रजेश आदि का सहयोग रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 18:57 IST
Pilibhit: ड्यूटी के साथ निभाया इंसानियत का फर्ज, अस्पताल के सुपरवाइजर ने बीमार किशोर को दिया खून #CityStates #Pilibhit #BloodDonate #SubahSamachar